सीबीआई की टीम पहुंची गिरिडीह, शुरु किया चिटफंड कंपनी में अभिकर्ताओं के माध्यम से निवेशकों की जांच
गिरिडीहः
एजेंटो के माध्यम से निवेश के नाम पर लोगों को करोड़ो का चूना लगाने वाले चिटफंड कंपनी की जांच सालों बाद गिरिडीह में फिर शुरु हुआ। और मंगलवार को रांची सीबीआई की टीम गिरिडीह पहुंची। कई सारे दस्तावेज लिए जांच के लिए पहुंचे सीबीआई टीम में शामिल डीएसपी मुकुंद कुमार कर्ण के नेत्तृव में ही चार सदस्यी टीम ने करोड़ो के लूट की जांच बेंगाबाद के बेरगी प्रखंड से किया। और पहले दिन ही कुछ निवेशकों में पूछताछ भी किया। पूछताछ में यह बात सामने आया कि ओमिश एग्री इंण्स्ट्रीज नामक कंपनी में भी बड़े पैमाने पर लोगों ने निवेश किया। इसके लिए इस कंपनी ने फर्जी तरीके से एक साथ कई निदेशक बनाए गए। और निदेशकों के माध्यम से ही कई बेरोजगारों युवक-युवतियों को अभिकर्ता के रुप में फंसाकर लोगों को अलग-अलग योजनाओं का प्रलोभन देकर करोड़ो तक लूटा गया। इतना ही नही पहले दिन बेरगी के कई निवेशकों से पूछताछ में सीबीआई अधिकारियों को जानकारी मिली कि बेरगी के दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने 35 लाख से अधिक का निवेश किया। और बेरगी गांव इस चिटफंड कंपनी के लूट की महज एक बानगी है। जबकि पूरे जिले में कई ऐसे गांव है। जहां कई युवक-युवतियां खुद को अभिकर्ता की पहचान बनाकर पहुंचे। और लोगों से निवेश करने को कहा। फिलहाल अब सीबीआई ने जांच शुरु किया है। तो माना जा रहा है कि ओमिश एग्री इंण्ड्रस्टीज के नाम पर निवेश करने वाले कई और निवेशक सामने आ सकते है। हालांकि सीबीआई के डीएसपी मुंकुद ने निवेशकों से अपील भी किया है कि निवेशक और अभिकर्ता खुद भी उनसे संपर्क करें, और पूरा सच्चाई बताएं।