LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह सीआरपीएफ पहुंची तिसरी के तिसरो तो एएसपी पहुंचे मधुबन के मोहनपुर गांव, ग्रामीणों के बीच किया कपड़ो से लेकर कई समानों का वितरण

गिरिडीहः
गिरिडीह सीआरपीएफ के अलग-अलग बटालियन के अधिकारी बुधवार को जिले के दो नक्सल प्रभावित इलाके पहुंचे। और सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच उनके जरुरत के अनुसार समानों का वितरण किया। सांतवी बटालियन के कमांडेट भारत भूषण जखमोला के नेत्तृव में तिसरी के तिसरो इलाके में सिविक एक्शन का शिविर लगाया गया। मौके पर कमांडेट के साथ तिसरो के कंपनी के सहायक कमांडेट जगदीश कुमार सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान सीआरपीएफ के दोनों अधिकारियों ने तिसरो समेत आसपास के आधा दर्जन युवाओं के बीच जहां खेल समानों का वितरण किया। तो महिलाआंे, बच्चों और वृद्धों के बीच कंबल, लेखन साम्रगी और कई कपड़े बांटे। आधा दर्जन गांव के करीब ढाई सौ के ग्रामीण तिसरो सीआरपीएफ पिकेट पहुंचे थे। जहां सबों के बीच समानों का वितरण हुआ। मौके पर कमांडेट भारत भूषण जखमोला ने कहा कि जिले के पिछड़े इलाकांे के ग्रामीणों को हरसंभव सहयोग देने का प्रयास जारी है।

कमांडेट ने ग्रामीण से असमाजिक तत्वों से दूर रहने का सुझाव देते हुए कहा कि बेवजह किसी ग्रामीण को प्रताड़ित किया जा रहा है तो इसकी जानकारी सीआरपीएफ को दे। वैसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। क्योंकि ग्रामीणों की सुरक्षा सीआरपीएफ का उद्देश्य है। इधर एएसपी गुलशन तिर्की के नेत्तृव में ही जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में कम्यूनिटी पुलिस प्रोगाम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मोहनपुर समेत कई गांवो के ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों के बीच एएसपी गुलशन तिर्की और मधुबन थाना प्रभारी ने उनके जरुरतों के अनुसार समानों का वितरण किया। आधा दर्जन गांवो के बच्चों को स्कूल बैग उपलब्ध कराया गया। तो वृद्ध महिलाओं के बीच एएसपी ने कई कपड़ो के साथ साड़ियों का वितरण किया।

एएसपी से नई साड़ी लेकर नक्सल प्रभावित इलाके की वृद्ध महिलाएं भी काफी खुश हुई। मौके पर एएसपी गुलशन ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल मुक्त जिले का अभियान लगातार जारी है। लेकिन इसे अधिक जरुरत है कि जिन ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर माओवादी अपने संगठन से जोड़ते है। उनके भीतर पुलिस और सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास पैदा होना। एक बार इसमें सफल होने के बाद माओवादी किसी ग्रामीण का नुकसान नहीं कर सकते।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons