LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

ईस्ट रेल जोन के जीएम पहुंचे गिरिडीह के सरिया रेलवे स्टेशन, स्टेशन का लिया जायजा, प्रबंधक पर भड़के

गिरिडीहः
पूर्व मध्य रेल जोन हाजीपुर के जीएम अनुपम शर्मा सोमवार को गिरिडीह के सरिया हजारीबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेल प्रशासन के खास कोच से महाप्रबंधक कई अधिकारियों के साथ हजारीबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। महाप्रबंधक के अनुपम के साथ डीआरएम आशीष कुमार बंसल, सीनियर वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश पांडेय और आरपीएफ के निरीक्षक पंकज कुमार भी इस दौरान महाप्रबंधक के साथ मौजूद थे। महाप्रबंधक ने इस दौरान पूरे स्टेशन का जायजा लिया। कई कमियां महाप्रबंधक और डीआरएम को स्टेशन में नजर आया। एक घंटे का जायजा लेने के दौरान स्टेशन के कई यंत्रो का मैटेनेंस सही तरीके से नहीं देख महाप्रबंधक का गुस्सा भड़का। तो महाप्रबंधक ने स्टेशन प्रबंधक को मौके पर ही जमकर खरीखोटी सुनाया। महाप्रबंधक कुछ दूर आगे बढ़े, और पैदल टैªक्शन का मैटेनेंस को देखा। इसका भी हालात बेहद खराब दिखा। इस दौरान वे रेलवे ट्रैक होते हुए स्टेशन के कई स्थानों का जायजा लिया।

लेकिन हजारीबाग रेलवे स्टेशन का कोई जगह ऐसा नहीं था। जहां यात्रियों को सुविधा मिल सके। लिहाजा, जीएम ने स्टेशन प्रबंधक को कड़ा फटकार लगाया। इस बीच जीएम के आने की सूचना पर कई दलों के प्रतिनिधी परमेशवर मोदी, राजू मंडल, मुरली मनोहर मंडल, विशाल गंभीर, टिंकू साव और गणेश मंडल भी पहुंचे। और विभिन्न मांगो का ज्ञापन सौंपा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons