महिला दिवस पर गिरिडीह प्रशासन ने किया महिला अधिकारियो को सम्मानित
प्रशासन का सहयोग कर योजनाओं को महिला अधिकारियो ने वक्त पर जरूरतमंदों तक पहुंचाया डीसी
गिरिडीह
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उत्साह मंगलवार को गिरिडीह में भी देखने को मिला। कई सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुए। तो गिरिडीह समाज कल्याण विभाग की और से ही नए समाहरणालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाहरणालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह के दौरान डीसी नमन प्रियेंश लकड़ाए डीडीसी शशि भूषण मेहराए अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा ने मौके पर कई ऐसी महिला अधिकारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जो लगातार जिले में बेहतर तरीके से जनहित के मामले में काम करते रहे। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिन महिला अधिकारियो को सम्मानित किया गया। उसमें जिला भुर्जन अधिकारी हेमा प्रसादए डीपीआरओ रश्मि सिन्हाए समाज कल्याण अधिकारी अलका हेंब्रमए स्वच्छ भारत मिशन की जिला कॉर्डिनेटर सुषमा कुमारी समेत कई अधिकारियो को डीसी और डीडीसी ने संयुक्त रूप सम्मानित किया।
इस बीच डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा की ये सम्मान वैसी महिला अधिकारियो को है जो जिला प्रशासन के समकक्ष रहकर जनहित को लेकर सक्रिय रही है। जो जिला प्रशासन के सहयोग करते हुए पिछले कई सालों से राज्य सरकार के योजनाओं को वक्त पर जरूरतमंदों तक पहुंचाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाते रहे है। समारोह में कई विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।