रेलवे बोर्ड के यात्री सेवा समिति के तीन सदस्यी टीम पहुंची गिरिडीह, स्टेशन मंे यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
गिरिडीहः
रेल बोर्ड द्वारा गठित यात्री सेवा समिति के तीन सदस्यी टीम मंगलवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंची। तीन सदस्यी टीम में मुख्य सदस्य गुरविंदर सिंह सेट्ठी के साथ आसनसोल रेल डिवीजन सहायक वाणिज्य प्रबंधक मनोज तिवारी भी मौजूद थे। इस दौरान टीम ने पूरे स्टेशन परिसर का जायजा लिया। स्टेशन के बाॅथरुम का निरीक्षण किया, तो बाॅथरुम साफ और स्वच्छ दिखा। नवनिर्मित रिटर्निंग रुम के साथ वेटिंग रुम का हालत से भी सेवा समिति के सदस्य संतुष्ट दिखे। करीब एक घंटे के निरीक्षण के दौरान सदस्यों ने स्टेशन प्रबंधक को पूरे स्टेशन की समुचित सफाई का सुझाव दिया। तो स्टेशन के बिल्डिंगों के सफाई कराने की बात कही। मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सदस्य गुरविंदर सिंह सेट्ठी ने कहा कि पीएम मोदी का सपना बस एक ही है कि हर एक व्यक्ति रेल का सफर कर सके। और उसे हर सुविधा मिले। इसके लिए पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री खुद भी प्रयासरत है। रेल सेवा समिति के सदस्य ने बातचीत के क्रम में कहा कि अभी जो हालात गिरिडीह स्टेशन के है वो काफी बेहतर है। इसके बाद भी इसमें और बेहतर करने का सुझाव बाता है तो उसे दुरुस्त किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में सदस्य ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन का फैसला रेलवे बोर्ड को लेना है। अगर गिरिडीह स्टेशन से कोलकाता और पटना के लिए पहले ट्रैनों का परिचालन होता था। उसे दुबारा शुरु कराने का प्रस्ताव रेल बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। लेकिन इसके पहले उन सुविधाओं से मिलने वाले कमाई यानि, राजस्व का आकलन करना जरुरी है। इसके बाद ही कुछ ठोस फैसला होगा। एक अन्य सवाल के जवाब में सदस्य गुरविंदर सिंह ने कहा कि गिरिडीह-मधुपूर सवारी ट्रेन में अगर यात्री सुरक्षा के लिए आरपीएफ फोर्स नहीं रहती है तो उसे नियमित किया जाएगा। क्योंकि यात्री सुरक्षा रेल बोर्ड की प्राथमिकता में है। उसे लेकर कोई समझोता नहीं किया जा सकता। इधर स्टेशन का जायजा लेने के क्रम में स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार बरनवाल और पूर्व जद्यू नेता गुरुभेज सिंह कालरा भी मौजूद थे।