गिरिडीह में कोरोना के नए केस आने से अधिक अब डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में वृद्धि
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना के नए केस तेजी से तो घटने के साथ इलाजरत संक्रमितों की संख्या में भी बेहद कमी आ रही है। स्वास्थ विभाग से पिछले 10 दिनों के आंकड़े फिलहाल यही राहत की खबर लोगों को दे रहे है। शुक्रवार को भी 24 घंटे के भीतर जितने नए केस सामने आएं। उसी के अनुसार पहले से इलाजरत संक्रमित बेहतर हो कर डिस्चार्ज भी किए गए। तो दुसरी राहत की बात यह भी रहा कि जिले में एक संक्रमित की मौत नहीं हुई। नए केस जहां 45 आएं, तो वहीं डिस्चार्ज होने वाले संक्रमितों की संख्या भी 46 के करीब रहा। हालांकि नए केस सबसे अधिक सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में 15 रहा। तो गांवा में 11 और तिसरी में 10 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा किया गया। लिहाजा, अब जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर तीन सौ के करीब रह गया है। इस बीच नए संक्रमितों की पहचान करने में स्वास्थ विभाग भी जुटा है।