जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने सुनीं लोगों की समस्या
कोडरमा। कोडरमा समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं वरीय पदाधिकारी समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को समस्या समाधान को लेकर निर्देशित किया। जनता दरबार में दामोदर यादव, ग्राम-लोहासीकर, बेकोबार ने आवेदन देकर कहा कि किन्ही कारणवश उनका राशन कार्ड रद्द हो गया है, जिसे पुन चालू करने की कृपा करें। अपर समाहर्ता ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मो शहबाज आलम ने सफेद कार्ड रद्द करने के संबंध में, रुखशान प्रवीण ने स्कॉलरशीप से संबंधित, कलीम खान ने भारतीय स्टेट बैंक कोडरमा से लोन पास करने के संबंध में आवेदन दिये। अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। इस मौके पर गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय व लिपिक सौरभ मौजूद थे।