प्रावि अमतरो का जर्जरनुमा छत की ढलाई गिरा, बाल बाल बचें शिक्षक
- विद्यालय के छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने डीसी से की थी शिकायत
गिरिडीह। गावां प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अमतरो के जर्जरनुमा छत की ढलाई का कुछ हिस्सा बुधवार को गिरने से वहां बैठे शिक्षक बाल-बाल बच गए। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक अरशद जमील और पारा शिक्षक नवीन सिंह ने बताया कि स्कूल के बरामदे में वेलोग बैठे हुए तभी अचानक जर्जर छत से ढलाई का कुछ हिस्सा गिर गया। घटना में सभी बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि इस जर्जर भवन को तोड़ने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई बार लिखित आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई है।
बताया की गांव के छोटे छोटे बच्चे और कुछ ग्रामीण जर्जरनुमा भवन के अंदर आकर बैठे रहते हैं और कभी भी यह जर्जर भवन का ढलाई गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
बताया जाता है कि विगत दिनों अमतरो में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने डीसी से मिलकर शिकायत दर्ज करते हुए आवेदन दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि स्थल पर सरकारी जमीन नहीं है। विद्यालय निर्माण हेतु खाते में कई बार राशी भेजी गई लेकिन जमीन के आभाव में भवन का निर्माण नहीं हो सका। जबतक जर्जर भवन को हटाया नहीं जाता है तबतक भवन का निर्माण संभव नहीं है।
इधर बीइइओ प्रभाकर कुमार ने कहा कि भवन काफी जर्जर है। यहां बच्चों व शिक्षकों को बैठने से मना किया गया है। भवन के मरम्मती का प्रस्ताव भेजा गया है। शीध्र भवन की मरम्मती करवाया जायेगा।