जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने ध्वजाधारी धाम में टेका माथा
कोडरमा। जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने शुक्रवार को ध्वजाधारी धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया और लोगों के सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने महंत सुखदेव जी महाराज से आशीर्वाद लिया। वहीं परिसर का भ्रमण कर श्रद्धालुओं के लिए प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ध्वजाधारी धाम परिसर मे धार्मिक और पर्यटक स्थल के रूप में विकास की बहुत संभावनाएं हैं और वे इसके लिए प्रयास करेंगी। इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत की निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलबीर सलूजा, गीता देवी, संजीव समीर, मनोज कुमार झुन्नू, सुशील अग्रवाल, इंद्रदेव यादव, सहदेव यादव, नरेंद्र सिंह, पवन राणा, शुभम मोदी, कालीचरण मोदी, बिट्टू मेहता, दिनेश कुमार यादव, राजेश साव, सुनील यादव, मिथिलेश कुमार, गोपाल यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।