जमीनों को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने के लिए गिरिडीह बजरंग कृपा संघ ने लिया आंदोलन का निर्णय
लोगों ने कहा कि सत्ता में बैठे नुमाईदों के संरक्षण में जमीनों को लूटने का हो रहा प्रयास
गिरिडीहः
गिरिडीह सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने अभियान प्रशासन ने शुरु किया। तो प्रशासन का सहयोग करने के साथ सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त करने की मांग बजरंग कृपा संघ ने भी किया है। गुरुवार को महादेव तालाब रोड में भाजपा प्रर्देश कार्यसमिति के सदस्य सुरेश साव के नेत्तृव में बैठक हुआ। तो बैठक में आजसू नेता कंपू यादव, सुधीर यादव, बजरंग कृपा संघ के संयोजक सुमित रंजन समेत कई शामिल हुए। इस दौरान बैठक में सरकारी जमीनों के लूट पर चर्चा हुआ। तो बैठक मंे मौजूद भाजपा नेता समेत आजसू और बजरंग कृपा संघ के सदस्यों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में गिरिडीह में गली-गली भूमाफियाओं ने जन्म ले लिया है। सत्ता में बैठे विधायकों के संरक्षण में जमीनों को लूटने का अवैध धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। भाजपा नेता ने इस दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार विधायक बनने का मौका अब झामुमो नेता उठा रहे है। क्योंकि उनके इशारे में अधिकारी चल रहे है तो भूमाफिओं को भी संरक्षण मिल रहा है। हालात ऐसे है कि एक के बजाय अब सरकारी जमीनों को लूटने वाले एक सौ भूमाफियाओं ने जन्म लिया है। पहले से सरकारी प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण किए गए जमीनों को सदर अचंल के अधिकारी और कर्मियों के मिलीभगत से सत्तारुढ़ दल के नेता खूब लूटा रहे है। बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि महादेव तालाब स्थित ट्रीटमेंट तालाब के पीछे की जमीनों को भी भूमाफिया लूटने का प्रयास कर रहे है। कई प्लाॅट को कब्जा कर चहारदीवारी खड़ा कर दिया गया है। लिहाजा, भाजपा भी चुप नहीं बैठने वाली है। और अब आंदोलन तेज किया जाएगा। किसी सूरत में सरकारी और गरीबों के जमीन को लूटने का मौका नहीं दिया जाएगा। इस बीच बैठक में राजू दास, बबलू सरकार, रोहित सिंह, रतन सिंह, महावीर कर्मकार और मोहन स्वर्णकार समेत कई मौजूद थे।