LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी प्रखंड में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पूरा हुआ कोविड का पहला डोज

  • तिसरी सीओ ने की घोषणा, कहा सभी के सहयोग से हुआ संभव

गिरिडीह। गिरिडीह जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र तिसरी प्रखंड में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगांे को कोविड-19 का प्रथम खुराक शतप्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसकी घोषणा गुरुवार को राजकीय अस्पताल परिसर तिसरी में अंचलाधिकारी असीम बाड़ा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से घोषणा किया। घोषणा करते हुए अंचलाधिकारी असीम वाडा ने कहा कि तिसरी की तमाम जनता के लिए खुशी की बात है की तिसरी के 18 से अधिक उम्र के युवक-युवती को शतप्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला खुराक पड़ गया है। जिससे तिसरी प्रखंड को ओडीफ हो चुका है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजीत कुमार ने कहा कि तिसरी प्रखंड 69397 लोगों को देने में अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी संस्थानों सहित अन्य सभी का सहयोग रहा। जिस कारण नक्सल प्रभावित तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कर्मी भ्रमण करते हुए टीका को पूर्ण किया है। इसके लिए उन्होंने सभी को साधुवाद भी दिया।

इस मौके पर स्कूल चेतना विकास संस्था प्रखंड कोडिनेटर विलियम जैकप, राजकीय अस्पताल तिसरी के रितेश कुमार, प्रवीण कुमार, शिबू दास समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons