LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

चम्पादह में हुसैनी नौजवान कमिटी ने किया कम्बल का वितरण

गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के पोबी पंचायत स्थित चम्पादह में शुक्रवार को हुसैनी नौजवान कमिटी द्वारा 175 निहायत ही मजलूमों के बीच कंबल वितरण किया गया। अध्यक्षता पोबी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो. शाहिद अंसारी ने करते हुए कहा कि हुसैनी नौजवान कमिटी ने मानवता का परिचय देते हुए चम्पादह, पोबी, रैईयोडीह, दुधनियाँ, पदुमटोला, तेजपुर, माँगोडीह, गांडो, अलारडीह, सिंगारडीह के सभी वर्गों के बेहद ही जरूरतमंद विधवा, दिव्यांग, निर्धन, वृद्ध, निःसहाय को ठंड से राहत दिलाने के मकसद से कम्बल मुहैय्या कराया गया। मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कम्बल जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरण किया गया था। इससे बहुतों जरूरतमंद वंचित रह गए थे। जिसके मद्देनजर चम्पादह के नौजवानों ने कौमी एकता का मिशाल कायम कर अपने व्यक्तिगत खर्च से क्रय कर मजलूमों को कम्बल उपलब्ध कराने का नेक कार्य किया जो तारीफें काबिल है। हुसैनी नौजवान कमिटी के अध्यक्ष कासिम अंसारी, सचिव सिराज अंसारी, कोषाध्यक्ष शाहिद अंसारी, सदस्य जाफर अंसारी, रफीक अंसारी, भिखारी मियाँ, आफताब अंसारी, शमीम अंसारी, मो. रुस्तम सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons