आज से आईपीएल सीजन 13 होगा शुरू, आबू धाबी में खेला जाएगा पहला मैच
खेल। कोरोना महामारी के बीच शनिवार से आईपीएल सीजन 13 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सर पर चढेगा। हालांकि इस महामारी के कारण इस बार आईपीएल टुर्नामेंट को देश के बाहर कराया जा रहा है। आयोजकों ने टुर्नामेंट को संयुक्त राज्य अमीरात में कराने का फैसला लिया है। शनिवार शाम 7.30 बजे से आईपीएल का पहला मुकाबला यूएई के आबू धाबी में खेला जाएगा। यह मुकाबला आईपीएल के दो सबसे मजबूत टीमों के बीच खेला जाएगा। इनमें से एक मुंबई इंडियंस चार बार की चैंपियन रह चुकी है। वहीं दूसरी टीम सुपर कूल महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स है।
इन खिलाड़ियों ने लिया नाम वापस
कोरोना महामारी को देखते हुए कई खिलाड़ियों ने सीजन 13 के लिए अपनी अनुपलब्धता जाहिर की है। हालांकि कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो चोट के कारण मैच नहीं खेल पाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स से सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने अपने नाम वापस लिए हैं। उनके स्थान पर टीम ने किसी दूसरे खिलाड़ी को अभी तक शामिल नहीं किया है। वहीं मुंबई इंडियंस के चैंपियन गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी अपनी अनुपलब्धता बताई है। उनके स्थान पर जेम्स पैटिंसन को टीम में शामिल किया गया है।
ये खिलाड़ी खेलेंगे मैंच
आईपीएल सीजन 13 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान सह विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुर्रन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, रुतुराज गायकवाड़, जगदीसन एन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आरसाई किशोर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे और जेम्स पैटिंसन मैच का हिस्सा बनंेगे।
8 टीमें ले रही है हिस्सा
आईपीएल सीजन 13 में इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। इनमें दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं।