आज होगा लोकसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला, शुरू हुई मतगणना
- गिरिडीह बाजार समिति में कोडरमा लोकसभा व चास बाजार समिति में गिरिडीह लोकसभा की हो रही है काउंटिंग
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार की सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो गया है। गिरिडीह शहर के पचंबा बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोडरमा लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए बनाए गए मतगणना केन्द्र में बैलेट पेपर की काउंटिंग शुरू हो गई है। यहा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा अहले सुबह से ही डटे हुए है और मतगणना केन्द्र पर नजर बनाए हुए है। वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बज्रगृह से ईवीएम को भी कांडटिंग हॉल तक पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि मतगणना का कार्य के लिए विधानसभा स्तर पर कांउटिंग हॉल बनाया गया है। जहां पर कोडरमा विधानसभा के लिए 19 टेबल बनाए गए है, जहां 24 राउंड में मतगणना का कार्य पूरा होगा। वहीं बरकट्ठा के लिए 21 टेबल व 24 राउंड, धनवार विधानसभा के लिए 19 टेबल व 24 राउंड, बगोदर विधानसभा के लिए 21 टेबल व 23 राउंड, जमुआ विधानसभा के लिए 19 टेबल व 23 राउंड तथा गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए 19 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना कार्य संपन्न किया जायेगा।
इधर गिरिडीह लोकसभा का मतगणना केन्द्र बोकारो के चास स्थित आईटीआई मोड़ स्थित बाजार समिति में बनाया गया है। जहां विधानसभावार बनाए गए कांउटिंग हॉल में 20 टेबल पर मतगणना की जायेगी। फिलहाल दो मतगणना होॅल में बनाए गए कुल 25 टेबल पर पोस्टल बैलेट की काउटिंग शुरू हो गई है। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो उपायुक्त विजया जाधव व एसपी पूज्य प्रकाश भी अहले सुबह ही मतगणना केन्द्र पर पहुंचकर मतगणना केन्द्र पर नजरे बनाए हुए है।