GeneralNewsकोडरमाझारखण्ड

अभ्रख की नगरी कोडरमा में श्रद्धा भाव से हुई विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा

दआरभीएस में धूमधाम से मनाई गई प्रकृति में बदलाव का पर्व

कोडरमा। अभ्रख की नगरी के रूप में प्रसिद्ध कोडरमा में मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धा भाव से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। शहर से लेकर गांव में विभिन्न शिक्षण संस्थानों मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की गई।

द रामेश्वर वैली स्कूल में प्रकृति के परिवर्तन का पर्व बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की गई। पूजन कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।


मौके पर प्राचार्या रश्मि प्रवीण वर्णवाल ने बताया कि बसंत पंचमी में पशु और पक्षी उल्लास से भर जाते हैं। ज्ञान और विद्या की देवी माता सरस्वती है जिनकी हम पूजा कर रहे हैं। स्कूल डायरेक्टर प्रवीण कुमार बर्णवाल ने छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी की बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि मां सरस्वती को पीले और सफेद रंग के फूल पसंद हैं और उन्हें बूंदी का प्रसाद भी बहुत प्रिय होता है। कार्यक्रम में डायरेक्टर के अलावा उपनिदेशक पल्लव कुमार, एचआर सीमा सिंह, स्कूल कोर्डिनेटर कुलदीप कुमार के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons