घर के छत से गिरने से हुई चौकीदार भागीरथ पासवान की मौत
- रात में चोकीदारी कर वापस लौटने के बाद छत पर गया था सोने
गिरिडीह। जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी में अपने घर के छत पर सो रहे चौकीदार की गिरकर मौत हो गई। बताया जाता है कि जमुआ थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत भागीरथ पासवान बुधवार की देर रात करीब तीन बजे खाना खाकर घर के छत पर सोने के लिए गया। उसी दौरान छत से नीचे गिर गया। परिवार वालों ने अनन-फानन में अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर परिजनों में शोक की लहर है, रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक भागीरथ पासवान अपने पीछे तीन पुत्र व पत्नी छोड़ गये।
घटना के बाद पोबी के निवर्तमान मुखिया नकुल पासवान, समाजसेवी योगेश पाण्डेय, केदार यादव, बसंत पासवान, सुरेश दास सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व समाजसेवी मौके पर पहुंचकर शोक जताया और परिजनों को सांत्वना दिए।