प्रशिक्षु आईएएस के नेतृत्व में पचम्बा थाना पुलिस ने बनखंजो में की छापेमारी
बालू लोड 9 ट्रेक्टर को किया जब्त, चालक भी गिरफ्तार
गिरिडीह। गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने सोमवार सुबह बनखंजो नदी घाट पर छापेमारी कर एक साथ नो ट्रैक्टर जब्त किया। जब्त नो ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड था। इस दौरान कुछ ट्रैक्टर के चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार किया गया। छापेमारी की यह कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे हुआ। जब डीसी राहुल सिन्हा को बनखंजो नदी घाट में ट्रैक्टर में बालू होने की जानकारी मिली। इसके बाद प्रोबेशनल आईएएस के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक, अनिल सिंह और पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने जॉइंट जॉइंट आॅपरेशन चलाकर नदी से नो ट्रेक्टर जब्त किया। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया। फिलहाल ये स्पष्ट नही हुआ है कि जब्त 9 ट्रेक्टर के मालिक कौन है। जिला खनन पदाधिकारी रेत माफियों का पता लगाने में जुटे हुए है।
बताते चले कि 15 अक्टूबर से नदी घाटों से बालू के उठाओ पर रोक लगा हुआ है। राज्य सरकार द्वारा बालू घाट की बन्दोंबस्ती नही होने के कारण रेत माफिया लगातार शहर के नदी घाट से बालू का अवैध उत्खनन करने में लगे है। सोमवार को टीम ने बनखंजो नदी के पुल के पिलर से बालू खनन के दौरान इन ट्रैक्टरों को जब्त किया।