LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डुमरी में नेशनल हाईवे के समीप बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन यात्री हुए घायल

  • बिहार के गया से कोलकाता जा रही थी बस
  • ड्राइवर को झपकी आने से असंतुलित हुई बस

गिरिडीह। गिरिडीह के निमियाघाट थाना इलाके के डुमरी गालागी नेशनल हाईवे 2 पर रविवार की सुबह यात्रियों से भरी बस पलट गई। घटना में करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी मिलने के बाद निमियाघाट थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगांे के सहयोग से घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद घटनास्थल में अफरा तफरी का भी माहौल दिखा। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे, और घायलों के रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
इस दौरान घटना के बाद बस का चालक और उप चालक फरार हो गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घटना रविवार की अहले सुबह 5 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी महारानी बस बिहार के गया से कोलकाता की और जा रही थी। इसी दौरान बस जब डुमरी के गालगी एनएच 2 के समीप पहुंची तो बस का चालक को नींद आ गई। जबकि बस काफी रफ्तार में था। नींद आने के दौरान चालक के बस से संतुलन बिगड़ गया। जिससे बस अंसतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। निमियाघाट थाना की पुलिस बस को कब्जे में लेकर थाना ले गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons