डुमरी में हुआ आजसू का कार्यकर्ता सम्मेलन, हेमंत सरकार पर जमकर बरसे आजसू सुप्रीमो
- कहा कैबिनेट की बैठक में होती रही सिर्फ घोषणाए, पीछे छूटते गए वादे
- अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ आजसू में शामिल हुए दुर्याेधन महतो
गिरिडीह। डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में बुधवार को आजसू ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो भी शामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन में डुमरी के दुर्याेधन महतो भी अपने समर्थकों के साथ आजसू में शामिल हुए। इस दौरान आजसू सुप्रीमो ने दुर्याेधन महतो समेत अन्य समर्थकों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि लोस चुनाव में क्षेत्र की जनता ने अपना सहयोग आजसू को दिया। ऐसे में डुमरी की जनता से उम्मीद है कि आने वाले विस में भी वो एनडीए को पूरा समर्थन देगी। उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बांग्लादेश के हालात को देखकर अब भी हेमंत सरकार को ठोस विचार करने की जरुरत है। कहा कि संथाल परगणा सहित पूरे राज्य को घुसपैठियों ने घेर लिया है और आने वाले दिनों में अगर हेमंत सरकार घुसपैठियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो हालात बदतर होते जायेंगे। कहा कि बड़े-बड़े वादे कर पांच सालों तक सत्ता में रहने वाले हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। सिवाय कैबिनेट की बैठक कर घोषणा करते रहे, और सारे घोषणा पीछे छूटते चले गए।
कार्यकर्ता सम्मेलन को सांसद चन्द्र प्रकाश चाौधरी और गोमिया विधायक लंबोदर महतो समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। सम्मेलन में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी।