केन्दुआगड़ा जंगल से मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका
गिरिडीह। बेंगाबाद थानाक्षेत्र के केन्दुआगड़ा जंगल में शनिवार की अहले सुबह एक 55 वर्षीय अधेड़ के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोतीलेदा के केन्दुआगड़ा निवासी बंधु महतो के रूप में हुई है। शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। चोट देखने के बाद बंधू की पीट पीटकर हत्या कर देने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
खेत देखने की बात कह शुक्रवार की शाम निकला था घर से
बताया जाता है कि बंधू महतो शुक्रवार की शाम खेत देखने की बात कह अपने घर से निकला था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए तो वहां बंधू महतो के शव को देखा। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने बंधू के परिजनों को इसकी सूचना दी साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस व परिजन जंगल पहुंचे। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
सभी पहलुओं पर पुलिस कर रही है जांच
इधर घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस मौत के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शव को देखने से हत्या की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है। लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जलदबाजी होगा।