LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी प्रखंड के पिपलो गांव के समीप बारातियों से भरी गाड़ी पलटी

  • करीब आधा दर्जन लोग हुए जख्मी, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
  • सूचना देने के बाद भी सोई रही तिसरी थाना पुलिस

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के पंडरिया गांव व पपीलो गांव के बीच मंगलवार की अहले सुबह बरातियों से भरी गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। जिसमंे कुछ लोग गाड़ी के नीचे ही दब गए और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं जब घटना की सूचना तिसरी थाना पुलिस को देने के लिए उनके नंबर पर स्थानीय लोगों ने कई बार कॉल किया। तो हर बार थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा यही जवाब मिला की तिसरी थाना प्रभारी सोए हुए है। सुबह आठ बजे उठने के बाद वो घटनास्थल जाएंगे। इस बीच बाराती गाड़ी के पलटने से घायल लोग कुछ देर सड़क पर ही तड़पड़ते रहे।

घायल लोगों के हालत खराब होते देख स्थानीय लोग सामने आए और गाड़ी के नीचे दबे लोगांे को किसी तरह बाहर निकालकर इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र ले गये। वहीं पलटी हुए गाड़ी को उठाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया।

बताया जाता है कि तिसरी के पंडरिया गांव से एक बाराती गाड़ी पपीलो गांव जा रहा था। इसी दौरान ये घटना हुई। जानकारी के अनुसार बाराती गाड़ी का ड्राइवर शराब के नशे में तेज गति में गाड़ी चला रहा। जिसके कारण बारातियों से भरी गाड़ी पपीलो गांव से कुछ दूर पहले पलटी मार दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons