रक्तदान सप्ताह के तीसरे दिन हुआ 31 युनीट रक्त का संग्रह
लायंस क्लब के सहयोग से लगाया गया शिविर
गिरिडीह। भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को लायंस क्लब ऑफ गिरीडीह टाउन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित शिविर का विधिवत उदघाटन गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। रक्तदान शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जिसमें कई नए रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया।
नए रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

नए रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन प्रवीण बगड़िया, सचिव निर्मल स्लामपुरिया, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान ,सीए सरवन केडिया, अमरजीत सिंह सलूजा ,संजय बुधोलिया, दीपक जैन ,सुनील केडिया ,प्रदीप डोकानिया, रतन गुप्ता, अनूप तुलसियान, सीए विकास खेतान, अशोक बगड़िया, गोपाल संथालिया, संजय दंगायच एवं रेड क्रॉस के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, वाईस चेयरमैन तारक नाथ देव, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खैतान, निकेता गुप्ता, मुस्तकीम, चरणजीत सिंह आदि मौजूद थे।