LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता मिला तीन बच्चों की मां का शव

  • परिजनों ने लगाया ससुरलवालो पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के पटना में दिनेश पंडित के 28 वर्षीय नीलम देवी का शव गुरुवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच में जूट गई है।

मौके पर मौजूद मृतका की बहन ने बताया कि मौत से पूर्व उनकी बहन ने अपनी मां को सुबह 10 बजे फोन कर घर बुला रही थी। लेकिन घर में मां और पिता के अलावा कोई नहीं होने के कारण उन्होंने अगले दिन सुबह आने की बात कहा था। जिसके बाद मृतका के भैंसुर डोमी पंडित ने उनकी मां को फोन कर बेटी के फांसी लगा लिए जाने की सूचना दिए। बताया कि नीलम का पति पैसा नही कमाता था और अगर थोड़ा बहुत कमाता भी तो उसे जुए आदि में उड़ा देता था। उनके तीन बच्चे थे जिनके भविष्य को लेकर हमेशा नीलम का झगड़ा उसके पति से होता रहता था। कहा कि उसकी बहन नीलम की हत्या की गई है क्योंकि जब वे लोग पहुंचे तो शव हवा में झूलने के जगह जमीन से सटा हुआ था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons