LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बेंगाबाद में गांडेय विधायक ने किया किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण

हेंमत सरकार किसानों के आर्थिक हालात सुधारने की दिशा में कर रही है कार्यः सरफराज अहमद

गिरिडीहः
कृषि विभाग और आत्मा के तत्वाधान में सोमवार को गिरिडीह के बेंगाबाद में हुए समारोह में किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण किया गया। समारोह में शामिल हुए गांडेय विधायक डा. सरफराज अहमद ने मौजूद किसानों के बीच कृषि यंत्र में ट्यूबवेल, होंडा मशीन का वितरण किया। इस दौरान बेंगाबाद प्रखंड के कई किसान मौजूद थे। जिनके बीच बीजीआरईआई द्वितीय हरित क्रांति योजना के माध्यम से किसानों के बीच बेहतर सिंचाई के लिए कृषि यंत्र दिए गए। 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को उपब्लध कराएं गए कृषि यंत्र को लेकर किसानों के बीच विधायक अहमद ने कहा कि हेंमत सरकार सूबे के किसानों के हित में लगातार कई ठोस और बेहतर उपाय कर रही है। जिसे किसानों के आर्थिक हालात और बेहतर हो सकें। विधायक ने योजना की चर्चा करते हुए कहा कि निश्चिित तौर पर ऐसे योजनाओं से किसानों को खेती करने में सुविधा होगी।
इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी रुबी कुमारी ने कहा कि यह योजना पहले आओ पाओ के तर्ज पर था। क्योंकि राज्य सरकार का निर्देश था कि इसी तर्ज पर प्रखंड के किसानों से आवेदन लिए जाएं। और उन किसानों के बीच योजना के तहत 50 फीसदी अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराएं जाएं। कृषि पदाधिकारी ने यह भी कहा कि बेहद कम वक्त में प्रखंड के किसानों को कृषि यंत्र दिए जा रहे है। रब्बी फसल के खेती का वक्त है। ऐसे में किसानों को यंत्र दिए जाने जरुरी थे। कृषि पदाधिकारी ने यह भी कहा कि साल 2020-21 में पूर्वी भारत के लिए द्वितीय हरित क्रांति योजना का विस्तार किया गया है। बेंगाबाद के चार कलस्टरों के 22 हेक्टेयर में गेंहु के बीज का वितरण कर दिया गया है। इसमें मानसिंहडीह, धोबनी, बरियारपुर समेत अन्य कलस्टर शामिल है। इधर समारोह में बीटीएम रजनीश कुमार के अलावे सांसद प्रतिनिधी जयप्रकाश मंडल, हसनैन आलम, मो. शमीम, वाहिद खान, बालेशवर यादव, सुधाकर यादव, रुकसाना प्रवीण, सूबोध कुमार, दशरथ सिंह समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons