LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बीडीओ ने की समीक्षा बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

एक सौ से कम मजदूरों को काम देने वाले पंचायतों के कर्मियों को किया गया शो कॉज

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, जनसेवक, स्वयंसेवक एवं वेयर फुट आदि उपस्थित थे। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि मनरेगा के तहत पंचायतों को दिए गए टारगेट के अनुसार 30 दिसंबर तक लेबर बजट को शत प्रतशित पूरा करने, मजदूरों को एक सौ दिन कार्य उपलब्ध करवाना, महिला मेठ को प्राथमिकता के साथ मेठ बनाना, मनरेगा के कार्यों में महिलाओं को काम देना, काम मांगो अभियान के तहत आये डिमांड को काम मुहैया करवाना, समवर्ती शोशल ऑडिट का रिपोर्ट ऑनलाइन अपडेट करवाना, प्रति पंचायत एक सौ से अधिक मजदूरों को काम देना सहित दर्जनों निर्देश दिए गए। वहीं एक सौ से कम मजदूरों को काम देने वाले पंचायतों के कर्मियों को सो कॉज किया गया। साथ ही ऑनलाइन एमबी को शत प्रतिशत इंट्री करने का निर्देश संबंधित जेई एवं एई को दिया गया।

लंबित सभी योजनाओं का एमआईएस में बंद करने का दिया निर्देश

पंचायतों को दिए गए दीदी बाड़ी योजना का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। वहीं बागवानी सखी को नित्य बागवानी का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया। बीडीओ कर्मकार ने बीपीओ एवं सहायक अभियंता को प्रखंड के सभी पंचायतों का निरीक्षण कर भौतिक रूप से योजनाओ को सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायतों में चल रहे आम बागवानी योजना में पानी का पटवन, घांस की निकाई आदि पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। वहीं जिस बागवानी में सिचाई का कोई साधन नही हैं वहाँ शीघ्र सिचाई कूप बनवाने का निर्देश दिया गया। कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 के लंबित सभी योजनाओं को शीघ्र एमआईएस में बंद करने का सख्त निर्देश दिया गया। प्रखंड में लंबित सभी प्रधानमंत्री आवास को हर हाल में 30 दिसंबर तक पूर्ण करने की बात कही गई।

बैठक में थे उपस्थित

बैठक में बीपीओ हीरो महतो, संजय चैधरी, पंचायती राज पदाधिकारी यमुना हजाम,बबलू चैधरी, ऐई सुभाष दास, बीसी संतोष कुमार, नीरज कुमार के अलावे सभी कनिये अभियंता, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक के ऑलावा सभी कर्मी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons