Latestगिरिडीहझारखण्डराज्य

विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर उपायुक्त ने दिया यस वी केन इंड टीबी थीम का नारा

  • प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के तहत जिले को टीबी मुक्त बनाने का दिलाया शपथ, कई को किया सम्मानित

गिरिडीह। विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा कि अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर यस वी केन इंड टीबी के साथ विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम कि शुरूवात उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान उपायुक्त ने जहां प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के तहत जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए शपथ ग्रहण कराया। वहीं जिले के वरीय चिकित्सक डॉ. रियाज अहमद, बेंगाबाद के एसटीएस, गाण्डेय के एसएनटीएस, बगोदर के लेब टैक्नीशियन सहित तीन सहिया दीदी को उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए पुरस्कृत किया गया।

मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. कमलेश्वर प्रसाद द्वारा जिले में जन मानस तक टीबी उन्मूलन का संदेश पहुँचाने के लिए यक्ष्मा उन्मूलन से सम्बंधित किए जा रहे कार्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। उन्होंने टीबी से बचाव, टीबी की दवा, अवधि तथा निक्षय पोषण योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए सक्षम लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ आजाद, डॉ अशोक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व चिकित्सके मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons