LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नवपदस्थापित थाना प्रभारी ने दिया योगदान

गिरिडीह। रविवार को प्रदीप कुमार दास ने जमुआ थाना के थानेदार पद पर अपना योगदान दिया। निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार से उन्होंने पदभार लिया। 1994 बैच के प्रदीप कुमार दास जमुआ थाना के नए थानेदार बनाये गए हैं। जमुआ में पदस्थापित संतोष कुमार का तबादला बिरनी थाना प्रभारी के रूप में हुआ है। नव पदस्थापित थाना प्रभारी ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है। थाना क्षेत्र की जनता को कोई भी परेशानी होती है तो वे सीधे थाना में संपर्क कर सकते हैं। क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन का साथ दें। पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तैयार रहेगी। उन्होंने कहा कि अपराध पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने दुर्गापूजा, दिपावली और छठ पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील किया। मौके पर एसआई सुमंत प्रसाद, मनीष कुमार गुप्ता, मनीता कुमारी, नरेश यादव, इंद्रदेव सिंह, सजंय कुमार, संजीव पाल, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons