LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

फाइलेरिया उन्मूलन का गावां में किया गया शुभारम्भ

  • 23 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

गिरिडीह। सोमवार को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फाइलेरिया उन्मूलन का विधिवत् शुभारंभ किया गया। शुभारंभ में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार व एमटीएस मो. कमर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस संबंध में एमटीएस मो. कमर ने बताया कि आज से फाइलेरिया उन्मूलन का शुभारंभ गावां सीएचसी के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों से किया गया है।


बताया कि 23 अगस्त से 27 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बूथ स्तर पर 3 दिन और 2 दिन डोर टू डोर जाकर सहिया द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल व डीईसी का गोली खिलाया जाएगा। कहा कि पूरे प्रखंड में एक लाख सोलह हजार सात सौ छियानबे लोगों को फाइलेरिया रोधी गोली खिलाया जाना है।

इधर, गावां पंचायत भवन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन की शुरुआत विधिवत् फीता काटकर बीटीटी राजदा खातून ने किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित बच्चों को एल्बेंडाजोल व डीईसी का गोली खिलाया गया। मौके पर सेविका संजू देवी, सहिया अनीता देवी कई बच्चे व महिलाएं उपस्थित थीं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons