दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, डोरंडा टीम रही विनर
- ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द को मिलता है बढ़ावा: जिप सदस्य
गिरिडीह। जिले के गावां खेल मैदान में सोमवार को गावां सुपर लीग मैच का समापन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य इमरान अंसारी, राजेन्द्र चौधरी उपस्थित थे। मैच में मंडरो, गोदोडीह, घोड़थम्भा, सथनाल, कुबरी, मंझने, गावां, तिसरी, चकाई, चुंगलखार, लाल बाजार, एवं डोरंडा की टीम ने भाग लिया। सोमवार को फाईनल मुकाबला डोरंडा एवं गोदोडीह के बीच खेला गया। निर्धारित चार ओवरों में डोरंडा की टीम ने 37 रन बनाये जिसके जबाब में गोदोडीह की टीम मात्र 17 रन ही बना सकी।
इस मौके पर अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को को शील्ड एवं नकद ईनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं मेन ऑफ सिरिज का पुरस्कार इन्द्र कुमार को दिया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छुपी प्रतिभा का विकास होता है और आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द को भी बढ़ावा मिलता है।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद, मुन्ना सिंह, राजेन्द्र मंडल, चंदन कुमार, संतोष कुमार, पवन सिंह, विशाल राणा, अजित शर्मा एवम मो. शमशाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।