LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

शहर के भंडारीडीह में हुई अत्याधुनिक अरनोलड जिम की शुरूआत

  • डॉ गुणवंत सिंह ने किया उद्घाटन
  • कहा जिम का खुलना शहर के लिए सराहनीय पहल
  • जिम आने वाले युवाओं के लिए है कई सुविधाएं: संचालक

गिरिडीह। शहर के भंडारीडीह में माहुरी छात्रावास के समिप अरनोलड जिम की शुरूआत की गई। जिसका सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि मोंगिया टीएमटी के निदेशक डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने विधिवत् रूप से उद्घाटन किया। मौके पर बतौर अतिथि के रूप में पितांबर झा, शशि झा, निखिल झुनझुनवाला, डॉ अब्दुल वद्द, मो इकबाल, आदिल अशरफ, शमीम अख्तर, मो सिराज अंसारी सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गुणवंत सिंह ने संचालक अकील अशरफ व आसिम अहमद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शहर के लिए एक अच्छी पहल है। कहा कि लोग रोजगार के लिए कोई न कोई काम करते है लेकिन समाज को फायदा पहुंचाने वाला काम करना काफी सराहनीय है। इस प्रकार का पहल होना काफी सराहनीय है। कहा कि शहर में जिम खुलने से लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है। जहां लोगों को स्वस्थ रहने के तरीके बताये जाते है।

जिम के संचालक अकील अशरफ व आसिम अहमद ने बताया कि उनके जिम में कई प्रकार के अत्याधुनिक उपकरण है। जो युवाओं को फीट रखने में सहायक होंगे। कहा कि युवाओं को उनके जिम के माध्यम से कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons