एमएसएमई सेक्टर से जुड़े कारोबारियों के लिए गिरिडीह बैंक आॅफ इंडिया ने किया आउटरीच कार्यक्रम
कारोबारियों ने कहा आज भी हालात में नहीं सुधार, कर्ज लेने के लिए बैंको से नहीं मिलता सहयोग
गिरिडीहः
गिरिडीह बैंक आॅफ इंडिया ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम एमएसएमई सेक्टर कारोबारियों के साथ शुक्रवार को शहर के स्थानीय होटल में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। बैंक के आउटरीच कार्यक्रम में काफी संख्या में शहर के मध्यम कारोबारी जुटे थे। जबकि कार्यक्रम में बैंक आॅफ इंडिया के आचंलिक प्रबंधक धनंजय कुमार, एमएसएमई ब्रांच के मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार के अलावे एरिया प्रबंधक सुभाष जायसवाल और चैंबर आॅफ काॅमर्स के निर्मल झुनझूनवाला व प्रदीप अग्रवाल भी शामिल हुए। एमएसएमई सेक्टर के कारोबारियों के साथ हुए आउटरीच कार्यक्रम के दौरान कई कारोबारियों ने ऋण से जुड़ी परेशानियों को रखा। तो इलेक्ट्रिक कारोबारी प्रदीप अग्रवाल ने आउटरीच कार्यक्रम के दौरान कड़े शब्दों कारोबारियों की समस्या रखते हुए कहा कि यह बिल्कुल सही है कि आज भी कोई बैंक एमएसएमई सेक्टर से जुड़ा कारोबार करने वाले कारोबारियों को वक्त पर कर्ज नहीं देता। बैंक प्रबंधन अलग-अलग दस्तावेजों की मांग कर कारोबारियों को परेशान कर निराश कर देता है। जबकि एमएसएमई से जुड़े कारोबार को लेकर केन्द्र सरकार भी प्राथमिकता दे रही है। इसके बाद भी कारोबारियों को इस सेक्टर से जुड़े कारोबार को लेकर कई समस्या उठाना पड़ रहा है। जबकि महामारी से अब तक आर्थिक हालात सुधर नहीं पाएं है।
इधर बैंक के आउटरीच कार्यक्रम में कमोवेश, कई कारोबारियों ने ऐसे परेशानियों को सामने रखा। कारोबारियों के बीच से आएं समस्याओं को सुनने के बाद बैंक आॅफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक धनंजय कुमार ने भरोषा दिलाया कि अब एमएसएमई से जुड़े कारोबार को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। आंचलिक प्रबंधक ने मौके पर मौजूद कारोबारियों से यह भी कहा कि एमएसएमई सेक्टर से जुड़े कारोबार के ऋण का ब्याज दर बैंक आॅफ इंडिया का बेहद कम है। नर्सिंग होम और लैब खोलने से लेकर हर प्रकार के ऋण बैंक की और से उपलब्ध कराया जाता है। ऋण उपलब्ध कराने का एक वक्त भी निर्धारित है। इधर कार्यक्रम में शहर के कारोबारियों में राजन बरनवाल, सौरभ कुमार, ब्रहमदेव प्रसाद, रतन गुप्ता समेत कई कारोबारी शामिल थे।