LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सारथी संस्था ने ताराटांड़ में लगाया वैक्सीनेशन शिविर

  • करीब 170 लोगों ने लगवाया वैक्सीन
  • महिलाओं के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान

गिरिडीह। गांडेय ब्लॉक के ताराटांड में रविवार को सारथी संस्था व विकल्प क्लासेस के द्वारा निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया यशोदा देवी, मुखिया प्रतिनिध राजकुमार तुरी, पंचायत प्रतिनिध पवन अग्रवाल, पंसस सुधांशु अग्रवाल, सीआरपी गांडेय रामचन्द्र विश्वकर्मा, अग्रवाल समाज के प्रियांक अग्रवाल, शूलटेक कंपनी के मालिक अंशुल गुप्ता, किशोर कुमार, संस्थान के अमित जायसवाल और विकल्प के मनिष अग्रवाल व ऋषिकेश उपस्थित थे।


दिनभर चले शिविर में ताराटांड के अलावे चिहुंटिया, अहिल्यापुर मोड़ व सोनबाद के करीब 18 से 44 आयुवर्ग के 160 लोगों ने वैक्सीन लगवाया। वहीं 45 से अधिक उम्र के 10 लोगों ने शिविर का लाभ उठाते हुए वैक्सीन लिया। मौके पर आयोजकों की ओर से लोगों के बीच मास्क व सेनिटाइजर का भी वितरण किया गया। वहीं शिविर में महिलाओं की कम संख्या को देखते हुए महिलाओं के विशेष का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons