LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में कोरोना संक्रमण का टूट रहा दम, सारथी सोसाईटी ने किया टीकाकरण शिविर का आयोजन

गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण के कम होते आंकड़े और शून्य मौत ने गिरिडीह को काफी राहत दिया है। पिछले सप्ताह दिनों से हर रोज संक्रमण के पांच से छह ही मामले सामने आ रहे है। तो इसी क्रम में सोमवार को पांच नए मामले सामने आएं। हालांकि संक्रमण से किसी के डिस्चार्ज होने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा नहीं किया गया है। लिहाजा, जिले में एक्टिव केस की संख्या 170 के करीब है। सोमवार को आएं नए मामलों में शहरी क्षेत्र में 1 के बाद कई और प्रखंडो में एक-एक संक्रमित के मिले है। फिलहाल नए संक्रमितों की पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। इधर जिले में वैक्सीनेशन का अभियान भी तेजी से चल रहा है। स्वास्थ विभाग के आंकड़ो के अनुसार जिले में दो लाख 39 हजार 989 लाभुकों ने वैक्सीन लगा लिया है। जिसमें 60 साल से अधिक उम्र वाले लाभार्थियों की संख्या 88 हजार 243 है तो 45 से 59 साल के उम्र के 74 हजार से अधिक के लाभार्थियों ने वैक्सीन लगाया है। इधर जिले के सारथी सोसाईटी की और से सोमवार को टीकाकरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सारथी सोसाईटी के पदाधिकारी अमित जायसवाल के नेत्तृव में 18 प्लस के 160 लाभार्थियों ने वैक्सीन का पहला डोज लगाया। तो 45 प्लस के 10 लाभार्थियों ने सारथी सोसाईटी के टीकाकरण शिविर में वैक्सीनेशन लगाया। सोसाईटी के शिविर की शुरुआत मुखिया यशोदा देवी ने की। जबकि शिविर को सफल बनाने में प्रिंयाक अग्रवाल समेत अन्य ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons