LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

श्री श्याम मंदिर में श्याम शरण आ जा रे का प्रथम अरदास कीर्तन आयोजित

  • ‘जा के सिर पर हाथ म्हारा श्याम धनी को हुआ है उसका बाल न बांका’ सरीखे भजनों पर झूमे श्रद्वालु

कोडरमा। नगर में श्याम शरण आ जा रे धार्मिक संगठन का प्रथम अरदास कीर्तन अड्डी बांग्ला रोड स्थित श्याम मंदिर में बुधवार की रात्रि भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बाबा श्याम का दरबार सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सामुहिक हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। इसके बाद नंदू शर्मा ने गणेश वंदना के साथ भजनों की शुरुआत की। भजन गायक मनोज लड्डा के द्वारा जा के सिर पर हाथ म्हारा श्याम धनी को है उसका बाल न बांका हुआ है, प्रदीप कंदोई खाटूवाले श्याम बाबा के दरबार में, सेवा में थारी मां आज रिझ जानों है, हार्दिक लड्ढा, तेरा साथ है श्याम तो क्या कमी, सुप्रसिद्ध भजन गायक रवि दाहिमा ने ‘दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से, आंख लड़ी चुराकर बाबाजासी कठे मेरे से’ जैसे भजनों पर श्रद्वालु झूमते रहे।

मौके पर उपस्थित रवि दाहिमा, विपुल चौधरी, पप्पू सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह बाबा की ज्योत के साथ कीर्तन निःशुल्क करने का निर्णय लिया गया है। इसके गृह स्वामी को केवल ज्योत और मिसरी, बादाम का प्रसाद का खर्च करना होगा। प्रत्येक माह के लिए लॉटरी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा। कार्यक्रम में यजमान के रुप में आयुष पोदर-शीतल पोद्दार थे। जबकि पूजा-अर्चना राकेश पांडेय ने कराई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक दारुका, रितेश दुग्गड़, अरविंद चौधरी, विवेक सहल, सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, सुनील लोहिया, मुकेश भालोटिया, विष्णु चौधरी, संजय सिंह, पीयूष सहल, रंजीत सिंह, आशीष शर्मा, संदीप हिसारिया, सुधीर गुटगुटिया, संजय नरेड़ी, गिरधारी फतेसरिया, शुभम दारुका, रंधीर कपसीमे, मनोज चौधरी, भोला सिंह, आनंद मुखर्जी, किरण देवी पोद्दार, शालिनी दाहिमा, आशा दारुका, मधु सिंह, व्यूटी सिंह, पिंकी खेतान, कुसुम चौधरी, कृत्तिका मोदी, शशि चंदेल, रजनीश झा, विकास कुमार सहित अन्य श्याम भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons