मर्ज विद्यालय में अवैध कब्जा का बीईईओ ने खुलवाया ताला
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित माल्डा पंचायत के सीरी में मर्ज उत्क्रमित मध्य में अवैध कब्जा का मामला मीडिया में सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटाया गया। इस दौरान बीईईओ प्रभाकर कुमार व बीपीओ गंगाधर पांडेय ने स्थल पर जाकर विद्यालय का ताला खुलवा दिया है। बता दें कि विगत दिन सीरी के एक परिवार द्वारा मर्ज उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ताला लगा कर अवैध कब्जा कर लिया गया था। जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था और विभागीय जांच की मांग की थी। मीडिया में मामला आने के बाद शुक्रवार को बीईईओ प्रभाकर कुमार, बीपीओ गंगाधर पांडेय व सीआई अवधेष कुमार गावां प्रखंड के सीरी पहुंचे और विद्यालय में जाकर मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मामले की पूरी जानकारी ली और ग्रामीणों के साथ बैठक कर सभी लोगों के सहमति से विद्यालय का ताला खुलवा दिया गया और प्रधानाचार्य विक्रम प्रताप सिंह को चाभी सौंप दी गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, अनिल यादव, कैलाश कुमार, संतोष सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे।