LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

श्रीश्री 108 ग्राम देवी सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ आरंभ

  • यज्ञ से होता है वातावरण शुद्ध और भक्तिमय: शालिनी गुप्ता

कोडरमा। कोडरमा प्रखंड अंतर्गत अंबाटांड़ में श्रीश्री 108 ग्राम देवी सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर पांच दिवसीय कार्यक्रम शुरु हुआ। इसको लेकर कलश यात्रा निकाली गई और शाम में प्रवचन का आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य के रुप में अयोध्या के छोटी पांडेय, प्रवचन कर्ता के रुप में महेश पांडेय है। जबकि यज्ञाध्यक्ष के रुप में सुरेश पांडेय हैं।

कलश यात्रा के मौके पर महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज, जिप प्रधान शालिनी गुप्ता, मुखिया पार्वती देवी, किशोर साव, यज्ञ समिति अंबाटांड़ के अध्यक्ष सूरज यादव, शंकर यादव, सचिव पिंटू कुमार, सोनू कुमार, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, महेंद्र यादव मुख्य रुप से उपस्थित थे।


इस मौके पर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि कोडरमा धर्म नगरी के रुप में विश्यात हो चुकी है। ऐसे आयोजनों से भक्ति का अलख जगता है। वहीं जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध और भक्तिमय होता है। वहां हवन कार्यक्रम से भक्ति का भी संचार होता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिए ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आगे आने की जरुरत है।

गुरुवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, शुक्रवार को अग्नि स्थापना, अधिवास, रथ भ्रमण एवं शाम में प्रवचन होगा। 4 जून को प्राण प्रतिष्ठा एवं अखंड कीर्तन प्रारंभ होगा। जबकि पांच को वेदी पूजन, हवन, पूर्णिहुति एवं भंडारे का आयोजन होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons