LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गिरिडीह में आन बान और शान से लहराया तिरंगा

  • झंडा मैदान में मुख्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीसी ने किया झंडोत्तोलन
  • डीसी व एसपी ने परैड का किया निरीक्षण, अहले सुबह स्कूली बच्चों ने निकाला प्रभात फेरी

गिरिडीह। 77वें स्वंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को एक ओर जहां पूरा देश आजादी के जश्न में डुबा रहा। वहीं गिरिडीह के झंडा मैदान सहित विभिन्न प्रशासनिक कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों सहित विभिन्न क्लब व सामाजिक संस्थानों के कार्यालय में शान तिरंगा लहराया। इस मौके पर एक ओर जहां सुबह से ही स्कूली बच्चों द्वारा भारत माता और बंदे मातरम के जयकारे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं देशभक्ति गीतों से पूरा शहर गंुज रहा था। स्वंत्रता दिवस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर मुख्य कार्यक्रम झंडा मैदान मे ंहुआ। जहां उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा समेत कई न्यायिक अधिकारी, प्रोबिशनल आईएएस दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत कई अधिकारी शामिल हुए।

ध्वजारोहण से पूर्व उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सबसे पहले खुले जीप से पैरेड में शामिल 14 प्लाटून का निरीक्षण किया। 14 प्लाटून में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, आईआरबी, महिला जिला पुलिस बल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं बैंडपाइपर के साथ शामिल हुई। वहीं कार्मेल स्कूल अन्य स्कूल के छात्रों के प्लाटून भी पैरेड में थे। पैरेड निरीक्षण के बाद डीसी और एसपी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान के बीच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने जिले में चल रहे केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पहले से गिरिडीह जिला पहले से अब ओर बेहतर कर रहा है। कहा कि विकासशील योजनाओं के जरिए गरीबी उन्मूलन की दिशा में कार्य करना है। इस दौरान डीसी और एसपी ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सम्मानित किया।

  • व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया झंडोत्तोलन

इधर व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान कई न्यायिक अधिकारी और कर्मी शामिल हुए। जबकि अधिवक्ता भवन बार एसोसिशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने झंडोतोलन किया। वहीं पपरवाटांड स्थित न्यू समाहरणालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, जिला परिषद के प्रांगण में जिप अध्यक्षा मुनिया देवी ने, एसडीएम कार्यालय में सदर एसडीएम विषालदीप खलको ने, नगर निगम में उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी ने, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने झंडोतोलन किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons