LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

श्री महावीर कुटिया मन्दिर में दिव्य श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव शुरू

  • श्री पंचमुखी महादेव का 24 घण्टे का श्री महारुद्राभिषेक
  • श्रीराम विवाह के लिए पगड़ी बंधाई रस्म की गई पूरी

गिरिडीह। शहर के कुटिया रोड स्थित संकटमोचन बालाजी की प्राचीन सिद्ध पीठ श्री महावीर कुटिया मन्दिर में आयोजित दिव्य श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव की शुरूआत सोमवार को हुई। श्री महावीर कुटिया मन्दिर सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन मन्दिर प्रांगण में स्थित श्री पंचमुखी महादेव का 24 घण्टे का श्री महारुद्राभिषेक सह श्री राम विवाह हेतु पगड़ी बंधाई रस्म की गई। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।

मौके पर समिति के नीलकमल भारतिया ने बताया कि अनुष्ठान के दूसरे दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से मुख्य महावीर मन्दिर में 24 घण्टे का श्री रामचरित मानस नवाह पाठ होगा। जबकि बुधवार की शाम को श्रीराम जानकी ब्याह पूजन-हवन व जनकनन्दिनी सीता जी का कन्यादान किया जायेगा। इस क्रम में श्रीराम लखन जी का दिव्य बारात कुटिया मन्दिर से नगर भ्रमण हेतु निकाला जायेगा। सुमधुर ब्याह गीतों से बारात स्वागत व श्रीराम जानकी विवाह की झांकी कलकत्ता से पधारे विशेष कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons