LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के अहिल्यापुर में जिले का पहला सोलर कोल्ड स्टोरेज यूनिट का हुआ उद्घाटन

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांडेय के अहिल्यापुर में सोमवार को एफपीओ द्वारा संचालित सोलर कोल्ड स्टोरज का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम ने किया। एफपीओ द्वारा संचालित किए जाने वाले इस सोलर कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक गोपा कुमारन नायर, डीडीएम आशुतोष प्रकाश और आत्मा के उपनिदेशक रमेश कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। जिले में सोलर एनर्जी द्वारा यह पहला कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किए जाने के बाद किसानों की समस्या जहां कई परेशानियों का समाधान होगा। वहीं कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन के बाद मुख्य महाप्रबंधक गोपा कुमारन ने कहा कि यह कोल्ड स्टोरेज 10 मिट्रीक टन क्षमता का है। नाबार्ड के चीफ जेनरल मैनेजर ने कहा कि इसके निर्माण में 10 प्रतिशत किसानों ने भी पूंजी लगाया है। कहा कि इसके शुरु होने के बाद किसान अब आलू चिप्स, टमाटर पाउर, मसाला उद्योग मिनी राईस मिल समेत कृषि आधारित कई उद्योग खुद शुरु कर सकते है। जिसे नाबार्ड द्वारा वित्तीय सहयोग भी किया जा रहा।


कोल्ड स्टोरेज उद्घाटन के बाद ही अहिल्यापुर के दासडीह में सवेरा एफपीओ के कृषि मार्ट का भी उद्घाटन किया गया। मौके पर नाबार्ड समेत आत्मा के अधिकारियों को जानकारी दिया गया कि इस कृषि मार्ट में किसानों को उन्नत बीज और खाद सुविधा के साथ मिल सकेगें। इधर कृषि मार्ट और कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों के बीच नाबार्ड के डीडीएम ने कहा कि जिले में नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से ही 250 से अधिक पुल और सड़क निर्माण योजना का भी कार्य तेजी से किया जा रहा है। तो कौशल विकास परियोजना के अन्र्तंगत हस्तशिल्प इब्रायडरी आर्टिफिशियल ज्वलेरी और खिलौने भी 120 महिलाओं द्वारा निर्माण किए जा रहे है। इधर उद्घाटन समारोह के दौरान जिला उद्यान पदाधिकारी वामदेव साह, बैंक आॅफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रोहित कुमार और कृष्ण मुरारी शर्मा समेत कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons