LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच हुआ शिविर

  • शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रंजन ने की जांच
  • दवाईयों के साथ-साथ शिविर में छायादार व फलदार पौधों का भी किया वितरण

गिरिडीह। सदर प्रखंड के मोहनपुर में संचालित श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश रंजन ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं का इलाज करने के साथ ही उनके बीच 150 फलदार व छायादार पौधों का वितरण किया गया। शिविर में करीब 70 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

इस दौरान डॉ रंजन ने बच्चों को स्वच्छ और स्वस्थ रहने की सलाह देने के साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधे लगाने की प्रेरणा दी। डॉ रंजन ने कहा कि इस इलाके की औद्योगिक क्षेत्र में विकसित होने के कारण सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण की है। प्रदूषण से बचने के लिए इलाके में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है।

मौके पर विद्यालय सचिव तुलो राणा व प्रधानाध्यापक भास्कर मिश्र ने डॉ रंजन का स्कूल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाने पर आभार व्यक्त किया। शिविर को सफल बनाने में विद्यालय से जुड़े सूरज, दिनेश कुमार, नर्स खुशबू, रंजन राज आदि सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons