LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

जन्माष्टमी पर झुमरी तिलैया के रामेशवर वैली स्कूल में हुआ फैसी ड्रैस प्रतियोगिता, नन्हें प्रतिभागियों ने मोहा मन

झुमरी तिलैयाः
कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित रामेशवर वैली स्कूल में बुधवार को भगवान कृष्ण का पर्व जन्माष्टी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में मनाएं गए जन्माष्टमी के पर्व के मौके पर छात्रों के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इस दौरान जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार और प्राचार्य रश्मि बरनवाल, निर्णायक मंडली की सदस्य लाली प्रकाश और अर्पण श्रीवास्त ने दीप जलाकर की। मौके पर स्कूल के कक्षा आंठवी की छात्राओं ने जहां नवदुर्गा स्तोत्रम पर सामूहिक नृत्य पेश की। तो वहीं स्कूल में हुए प्रतियोगिता को तीन समूह में बांटा गया था। जिसमें फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में राधा बनी नन्ही प्रतिभागी प्रत्युषा ने निर्णायक मंडली के सदस्यों का जीत जीतने में सफल रही। और पहले स्थान के लिए घोषित हुई। जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर वीर और रिशित रहे, जो बाल कृष्ण का वेशधर कर मंच पर प्रस्तुती देने पहुंचे थे।

फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में ही कक्षा एक से 4 के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें छठ माता का वेशधरे कर मंच पर पहुंची नन्ही सी बच्ची समृद्धि भी प्रथम स्थान पर आई। तो दुसरे और तीसरे स्थान पर सरस्वती और कृष्णा बने प्रांजल भारती और दीपक रहे। कमोवेश, फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में शामिल नन्हें प्रतिभागियों के प्रदर्शन ने अभिभावकों का मन मोहा, तो निर्णायक मंडली के सदस्य भी नन्ही प्रतिभागियों के प्रतिभा की जमकर तारीफ किया। मौके पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिक श्रुष्टि, मनाली और मुस्कान, शिक्षक अनिल कुमार, आकाश कुमार और सागर ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons