LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कचरा हटाने की मांग को लेकर दुकानदार व सफाईकर्मियों के बीच मारपीट

कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के विशुनपुर रोड वार्ड संख्या 19 में नाली सफाई के दौरान विवाद में नगर परिषद के सफाई कर्मी एवं एक दूकानदार के बीच मंगलवार की सुबह जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों में नगर परिषद के सफाई निरीक्षक राजू राम, सफाई मुंशी मिथिलेश भुइयां एवं सफाई कर्मी सुरेश राम शामिल है। वहीं दूसरे पक्ष के पिता पुत्र अरुण गुप्ता एवं आकाश गुप्ता शामिल है। मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष तिलैया थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने सभी घायलों का इंज्युरी काटते हुए इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा है।

ये है मामला

घटना के संबंध में घायल नगर परिषद के कर्मियों ने बताया कि नगर प्रशासन के द्वारा झुमरीतिलैया के विभिन्न इलाकों में नालियों की सफाई कराई जा रही है। जिसके तहत मंगलवार को बिशुनपुर रोड में नाली की सफाई की जा रही थी। इस दौरान बिशुनपुर रोड निवासी अरुण गुप्ता के जेनरल स्टोर दुकान के सामने नाली की सफाई करने के बाद सफाई कर्मी जाने लगे जिस पर अरुण गुप्ता ने नाली से निकाले गए कचरे को दुकान के सामने से हटाने की बात कही। जिस पर कर्मियों ने कहा कि हमारा काम नाली को साफ करना है, नगर परिषद की गाड़ी आकर कचरे को उठाकर ले जाएगी। इसके बाद दुकान के सामने नाली से निकाले गए कचरे को छोड़कर जाने के दौरान दुकानदार एवं नगर परिषद के कर्मियों के बीच बहस शुरू हो गई। और बहस बढ़ने के बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी है। घटना के बाद नगर परिषद के कई सफाई कर्मी थाना पहुंचे। जिसके बाद नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी नगर परिषद के कर्मियों को अपनी गाड़ी में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons