पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखने व सुनने को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
- भाजपाईयों ने बूथ स्तर पर कर रखी थी विशेष व्यवस्था, लगाए गए थे एलईडी
- करीब छह सौ बूथ पर पीएम को सुनने के लिए जूटे लोग, युवाओ के साथ बेटियां और महिलाएं भी हुई शामिल
गिरिडीह। पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए एक अलग सा उत्साह लोगों में देखने को मिला। खासकर भाजपाईयों के द्वारा पूरे उत्साह के साथ कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर पीएम नरेन्द्र मोदी के 100वें एपिसोड के प्रसारण को देखा गया। भाजपा ने गिरिडीह विधानसभा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बड़े बड़े एलईडी लगाकर लोगो को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से जोड़ा। इस दौरान करीब छह सौ बूथ एरिया प्रसारण को देखने की लाइव व्यस्था की गई थी।
जिले के धनवार विधानसभा में जहां सुबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी स्वयं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। वहीं शहरी क्षेत्र मे ंपूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर भाजपा नेता संदीप डंगाईच, ओमप्रकाश गुप्ता, बासुदेव बरनवाल, दीपक स्वर्णकार, प्रकाश दास समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन की बात के 100वे एपिसोड को सुना। वहीं भाजपा नेता चुनूकांत के नेतृत्व में मधुबन के गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बूथ नंबर 301, 302, 303 और 304 के काफी संख्या में कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री मन की बात के कार्यक्रम का आनंद लिया। जबकि पीरटांड़ में पार्टी के कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू काफी समर्थको के साथ मौजूद थे।
इधर बरनवाल धर्मशाला में भाजपा नेत्री विनिता कुमारी के नेतृत्व में भाजपा नेता ज्योति शर्मा, भाजपा के नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, समरदीप सहित काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपसिथत थी। भाजपा नेता दिनेश यादव ने अपने आवास पर, भाजपा नेता विनय सिंह ने वन विभाग कार्यालय परिसर में, पूर्व मेयर सुनील पासवान ने पचंबा में तो जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान ने पार्टी के नगर कार्यालय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम लोगों के साथ एलईडी लगाकर पीएम की मन की बात कार्यक्रम को सुना।
इस दौरान पीएम की मन की बात को सुनने के बाद उत्साहित भाजपाईयों के अलावे आम लोगों व छात्र छात्राओं ने पीएम मोदी के कई बातों से प्रभावित हुए। भाजपाईयों ने कहा कि पीएम ने युवा उद्यमियों को बढ़ाने पर फोकस किया है। कहा की वैसे तो पीएम मोदी के हर मन की बात कार्यक्रम खुद में खास रहता है, लेकिन आज पीएम ने कई छोटे पहलुओं को लोगो के बीच रखा है। खासकर पीएम के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बेहद खास बताते हुए कहा की पहली बार किसी पीएम ने देश की बेटियों के लिए खुले मंच से कुछ कहा है। क्योंकि पहले सिर्फ बेटियों के लिए योजना चलाने की बात तो कही जाती थी लेकिन बेटियों को प्रोत्साहित करने को लेकर कुछ भी नही कहा जात था।