LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

सिगरेट का हर कस जीवन को करता है छोटा : डाॅ श्रद्धा

कोडरमा। तंबाकू उत्पाद शरीर के लिए काफी खतरनाक है, और यह शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर देता है। जो व्यक्ति लंबे अर्से से इसका सेवन करता है, उसको कैंसर, मधुमेह, हृदयरोग जैसी बीमारी अपने आगोश में ले लेती हैं। उक्त बातें मारवाडी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के द्वारा आयोजित बेबीनार को संबोधित करते हुए डाॅ श्रद्धा ने कही। विश्व कैंसर निधेष दिवस पर सोमवार की देर शाम मायुमं प्रेरणा शाखा के द्वारा बेबीनार का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होनें कहा कि सिगरेट का धुआं भी काफी खतरनाक है, और इसका सेवन करने वाले से ज्यादा उसके आसपास धुआं सांसों से लेने वालों पर असर होता है। सिगरेट का हर कस जीवन को छोटा कर रहा है। कई खतरनाक बीमारियों का मुख्य वजह तंबाकू का सेवन है। यह शरीर के कई अंगों पर सीधा तो कुछ अंगों पर परोक्ष रूप से घातक प्रभाव डालता है। दूसरे शब्दों में कहें तो तंबाकू का सेवन जीवन से खिलवाड़ है। इसलिए इसे मीठा जहर भी कहा जाता है। तंबाकू सेवन शरीर के लिए काफी घातक है। छात्रों में तंबाकू की लत शौकिया लग जाती है, लेकिन इसे छोड़ना मुश्किल हो जाता है। अपने दोस्तों की देखा-देखी युवक सिगरेट, गुटखा आदि की ओर आकर्षित होते है। शुरू-शुरू में शौक से इसका सेवन करते हैं, जो बाद में आदत बन जाती है। तब इसके नहीं मिलने पर मन में बेचैनी होती। ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए। इस अवसर पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष प्रीति केडिया, पूर्व अध्यक्ष काजल गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रेया केडिया, शालू चैधरी,ममता बंसल, बबीता केडिया, समीक्षा अग्रवाल, मिनी हिसारिया, मीनाक्षी अग्रवाल उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons