LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बैंक के चाौकीदार की पीटाई से ग्राहक को लगी गंभीर चोट, आक्रोशित लोगों ने किया गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना का घेराव

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर के बैंक आॅफ इंडिया के शाखा में प्रतिनियुक्त चैकीदार रोहन मंडल द्वारा एक ग्राहक की लाठी से पीटाई के बाद ग्राहकों ने बैंक परिसर में हंगामा कर दिया। गांडेय के सलैया गांव के ग्राहक मुस्लिम अंसारी को चाौकीदार रोहन मंडल की लाठी से अधिक चोेट आई। इसे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किए जाने की बात कही जा रही है। घटना बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है। इस दौरान हंगामा कर रहे ग्राहकों की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए। और चाौकीदार को सामने बुलाने की जिद्द करने लगे। घटना को लेकर ग्राहकों में गुस्सा इतना था कि वे लोग भी चाौकीदार की पीटाई करने का मन बना चुके थे। बैंक में हंगामा की आवाज सुनकर बैंक प्रबंधक रंजन मल्लिक भी पहुंचे। और गुस्साएं ग्राहकों से बात करने का प्रयास किया। लेकिन ग्राहक और ग्रामीण बैंक प्रबंधक की बात मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद अहिल्यापुर थाना की पुलिस भी बैंक आॅफ इंडिया के शाखा कार्यालय पहुंची। और हंगामा कर रहे लोगों से बात किया। अहिल्यापुर थाना पुलिस लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए बैंक में प्रतितिनियुक्त चैकीदार डोमन मंडल को पूछताछ के लिए साथ ले गई। इसके बाद ग्रामीणों ने अहिल्यापुर थाना का भी घेराव किया। और जमकर हंगामा करने लगें। हालांकि अहिल्यापुर थाना प्रभारी आक्रोशित ग्राहकों और ग्राहकों को समझा-बुझाकर शांत करने के प्रयास में थे। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। और आक्रोशित भीड़ थाना को घेरे हुई थी।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर अहिल्यापुर के बैंक आॅफ इंडिया के शाखा कार्यालय में ग्राहकों की काफी अधिक भीड़ हो गई। ग्राहकों के बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैंक के गेट पर प्रतिनियुक्त चाौकीदार रोहन मंडल ने लाठी चार्ज कर दिया। जिसे ग्राहकों की भीड़ इधर-उधर भागना शुरु कर दिया। इसी लाठी चार्ज के चपेट में सलैया गांव निवासी मुस्लिम अंसारी आ गए। जिन्हें गंभीर चोटे पहुंची। जानकारी के अनुसार मुस्लिम अंसारी बैंक में पैसे निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons