LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

लखारी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह। पचम्बा थाना इलाके के लखारी मुहल्ले में 19 वर्षीय विशाल कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक लखारी के रहने वाले रवि स्वर्णकार का बेटा था, और शहर के किसी दुकान में काम करता था। हालांकि युवक ने फांसी कब और किन कारणों के वजह से लगाई है, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। गुरुवार की सुबह जब युवक ने काफी देर तक कमरे का दरवाजा नही खोला, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। बावजूद इसके जब दरवाजा नही खुला तो परिजनों ने दरवाजा को तोड़ दिया। कमरे के अंदर विशाल का शव फंदे से झूल रहा था।

इस दौरान आसपास के लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतारा, और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूटी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons