LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एसडीएम ने पदाधिकारियो के साथ राजा छठ घाट का किया निरीक्षण

  • छठ पर्व की तैयारी का लिया जायजा
  • कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सामान्य तरीके से पर्व मनाने पर दिया जोर

गिरिडीह। राजधनवार के प्रसिद्ध राज छठ घाट का खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह, धनवार बीडीओ रामगोपाल पाण्डेय व सीओ शशिकांत सिंकर ने गुरुवार को निरीक्षण किया। पूजा समिति व नगर पंचायत के कर्मियों से साफ सफाई व पूजा के दौरान लाईट, डेकोरेशन, साज सज्जा आदि की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पूजा समिति, नगर पंचायत के पदाधिकारियों व कर्मियों को साफ सफाई को ओर सुदृढ़ तरीके से करने तथा साज सज्जा और लाइट को सामान्य तरीके से करने का निर्देश दिया।

आकर्षक लाइट जगह सामान्य लाइट का उपयोग

कहा कि कोविड 19 को देखते हुए पहले भी छठ पूजा समिति के साथ बैठक कर छठ पूजा सामान्य व साधारण तरीके के मनाने पर बल दिया जा चुका है। भीड़ भाड़ नहीं लगाने, साफ सफाई बेहतर हो, आकर्षक लाईट की जगह प्रकाश के लिए सिम्पल लाईट की व्यवस्था करने आदि पर भी चर्चा हुई। निर्देश भी दिया गया था कि कोविड-19 को देखते हुए अन्य त्योहारो की तरह छठ पूजा भी साधारण तरीके से मनाए, छठ घाट पर अनावश्यक भीड़ इक्क्ठा न होने दे, शारीरिक दूरी का पालन करंे और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करे, कहा कि छठ घाट की साफ सफाई नगर पंचायत की ओर से की जा रही है तो बेहतर तरीके से करे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons