LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कांग्रेस की बैठक में बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर हुई चर्चा

  • लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को बनाया जा रहा है मजबूत: सतिश केडिया

गिरिडीह। पीरटांड़ में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक बैठक कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक की गई और एक सप्ताह के अंदर सभी बूथों पर ऑनलाइन बूथ लेवल एजेंट का पंजीकरण करने का अहम निर्देश दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करना और बूथ तक संगठन को धारदार बनाने को लेकर यह बैठक की जा रही है। कहा कि पार्टी के दिशा निर्देश को देखते हुए हम सभी संगठन को मजबूत करना है और आगामी लोकसभा में जिस भी पार्टी का उम्मीदवार हो गठबंधन के तहत हमें उसकी पूरी ताकत से मदद करनी है, ताकि इस देश में फिर से एक बार गठबंधन की सरकार बनाई जा सके। कहा कि विकास देश में रुक गया है उसे पुनः गति प्रदान करना है।

बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, भोलानाथ राय, त्रिवेणी यादव, चंदन कुमार टुडू, सुरेश रविदास, मोहम्मद मुन्नाराम टुडू, नुनु राम टुडू, बच्चू लाल साहू, गोपी मांझी, प्रभु कॉल, पूनम देवी, असद जाहिर, जमील खान, मोहम्मद मोइन, मुकेश कुमार वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, मोहम्मद एजाज, गुलाम मुस्तफा, इलियास अंसारी, मोहम्मद इसाक अंसारी, बशीर अंसारी, हबीबुल्लाह अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons