रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल व टोपी
- योगीटांड़ के ग्रामीणों को दिया गया टोपी व कंबल
गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर एवं इंटरैक्ट क्लब ऑफ़ डीएवी सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में आनंद सब के लिए कार्यक्रम के तहत सीसीएल डीएवी के परिसर में मंगलवार को कम्बल एवं टोपी का वितरण किया गया। इस दौरान काफी संख्या में योगीटांड़ ग्राम के जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल व टोपी दिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, सचिव सीए दीपक कुमार सोंथालिया, कोषाध्यक्ष सह पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, मनीष गुप्ता के साथ इंटरैक्ट क्लब ऑफ़ डीएवी सीसीएल के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों के अलावे सीसीएल डीएवी के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार व इंटरैक्ट क्लब के कोऑर्डिनेटर स्वपन बनर्जी का सराहनीय योगदान रहा।
Please follow and like us: