LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पेगासस जासूसी मामले पर माले ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका

  • कहा निजता हनन करने पर तुली है केन्द्र सरकार

गिरिडीह। पेगासस जासूसी मामले में न्यूयार्क टाइम्स के नवीनतम खुलासे के आधार पर मोदी सरकार द्वारा इजराइल की पेगासस के साथ करार करके देश के भीतर जासूसी करवाने की आशंका और प्रबल हो जाने पर भाकपा माले ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है।

स्टेशन रोड में पुतला दहन कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, राजेश सिन्हा तथा नौशाद अहमद चांद ने कहा कि निजता हनन को लेकर आम लोगों की चिंताएं बिलकुल सही प्रतीत हो रही हैं। मोदी सरकार अपने विरोध की हर आवाज को न सिर्फ दबा देना चाहती है, बल्कि इसके लिए कोई भी हथकंडा अपनाने को तैयार है।

कहा कि, जिस केंद्र सरकार के पास देश के नागरिकों की निजता सुरक्षित रखने का दायित्व है, वही निजता हनन करने पर तुली है। इस सरकार को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

मौके पर मुख्य रूप से मो. बीरु, मो. गुफरान, बाबू, मुन्ना, जिम्मी, राजा, मेहर, सोनू, तानो, कलीमुद्दीन, मो. कलाम, मो. निजाम सहित अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons